भिण्ड, 04 नवम्बर। हम हर वर्ष दीपावली पर दिया जलाकर घर को रोशन करते हैं, साफ सफाई करके घर आंगन को स्वच्छ बनाते हैं तथा मिठाई खिलाकर उपहार देकर दीपावली के त्यौहार को मानते हैं। इसी प्रकार हमें अपने मन के अंदर की बुराइयों को खत्म करना है एवं आत्मा का दिया जलाकर अपने आप को सदा आत्मविश्वास से भरपूर रखना है तथा मधुर बोल की मिठाई सदा खानी है और खिलानी है तथा शुभकामनाओं और शुभकामनाओं का उपहार देकर दुआओं से भरपूर होना है। इस प्रकार हम सच्ची दीपावली मना कर अपने जीवन को खुशहाल बनाएं। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी परिसर की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने माता लक्ष्मी का आह्वान करते हुए सभी ब्रह्माकुमारी बहनों का सम्मान किया एवं सभी से कहा कि जब भी हम दिया जलाएं तो याद रखें कि हमने एक दूसरे को क्या दिया खुशी दी, प्रेम दिया, शुभकामनाएं दी, क्षमा दी, इस प्रकार से हमें कुछ ना कुछ सामने वाले को देखकर दुआओं के अधिकारी बनना है।
कार्यक्रम में महोबा से शिवानी बहन, सुदामा बहन उपस्थिति रहीं। उन्होंने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने आप को कभी अकेला महसूस नहीं करना है, परमात्मा सबके साथ है यह याद रखेंगे तो आत्मबल और परमात्मबल बना रहेगा। ग्वालियर ब्रह्मा कुमारीज की और अनेक सेवा केन्द्र से बहन आदर्श, सुधा, मंजरी, भावना, जय, शशि, रोशनी, पूजा, मोहिनी, रुक्मणी, राधा, गीता, चेतन नीलम, अर्चना, सुमन, भाई सतनाम, महेश, सहदेव, मोहनलाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अतिथि रूप में वरिष्ठ पत्रकार सोलंकी, सूर्य कंपनी के अधिकारी, बीएसएफ अधिकारी यदुवंशी भी उपस्थित थे। सभी ने अपने कर कमल से दीप प्रज्वलन करके सभी को आत्म ज्योति जगाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में ग्वालियर एवं बानमोर से पधारे बाल कलाकारों ने बहुत सुंदर नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की। जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। अंत में सभी को ब्रह्म भोजन कराया गया।