चार लोगों ने एक व्यक्ति को पीटा, खेत में पडी लेजम काट डाली

खेती किसानी को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने मामला दर्ज किया

भिण्ड, 02 नवम्बर। गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम बघराई में खेती-किसानी के विवाद को लेकर चार लोगों ने एक राय होकर एक व्यक्ति की मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी लेजम काट दी। थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से चार आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलंदर सिंह गुर्जर पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी ग्राम बघराई ने थाना पुलिस को बताया कि गांव के ही निवासी विशाल एवं पुलंदर पुत्रगण बैजनाथ गुर्जर, नरेन्द्र पुत्र तहसीलदार गुर्जर एवं पिंटू पुत्र विशाल गुर्जर निवासीगण ग्राम बघराई थाना गोहद ग्राम बघराई मरघट के पास स्थित उसके खेत पर आ गए और खेती किसानी को लेकर उससे विवाद करने लगे। आपत्ति करने पर उन लोगों ने एकराय होकर गालियां देते हुए लात घूंसों से उसकी मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन लोगों ने उसकी वहां पडी पानी की पाइप लाइन लेजम काट दी, जिससे उसे करीब 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। थाना पुलिस ने बुधवार की शाम उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 427, 34 भादंवि के तहत अपराध क्र.445/2023 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।