भिण्ड, 01 नवम्बर। गोहद विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी यशवंत पटवारी ने चुनाव कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि आम आदमी पार्टी विकास की गारंटी देती है, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण दिल्ली व पंजाब की प्रदेश सरकार है, आम आदमी पार्टी के सहयोग के बिना मध्य प्रदेश की सरकार बनना असंभव है, जिसमें शर्त के आधार पर आम आदमी का मुख्यमंत्री बनेगा।
उन्होंने कहा कि गोहद विधानसभा में शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल रोजगार सिंचाई की समस्या है, यह समस्या निर्वाचित प्रतिनिधियों की अयोग्यता के कारण है, आम आदमी पार्टी का विधायक चुने जाने पर समस्या निराकरण की गारंटी है। उन्होंने अपील की कि आप पार्टी का प्रत्याशी पूर्ण ईमानदार होकर पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता है। इसलिए किसी के बहकावे में आकर गुमराह न हों, जनता ने आप पार्टी की दिल्ली पंजाब सरकार की कार्यप्रणाली को देखकर मप्र में आप पार्टी के प्रति मन बना लिया है, हम कार्यकर्ताओं के सहयोग व जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीत रहे हैं।