कट्टा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 01 नवम्बर। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सींगपुरा में टावर के पास से पुलिस ने एक युवक को कट्टा-कारतूस सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा-25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी क अनुसार ऊमरी थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा को बुधवार की दोपहर में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम सींगपुरा में टावर के पास एक युवक अवैध हथियार लिया किसी बारदात की फिराक में खडा है। सूचना विश्वनीय होने पर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर देखा तो आरोपी पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकडा तथा उसके कब्जे से 315 बोर का देश कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आलोक पुत्र महेश गौतम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सींगपुरा बताया है। आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय भिण्ड के समक्ष पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक नीतेन्द्र मावई, आरक्षक कुलदीप जाटव, आलेश यादव, संतोष जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।