122 कर्मियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश

दूसरे प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर होगी निलंबन की कर्रवाई
प्रथम प्रशिक्षण से अनुपस्थित 122 कर्मचारियों का पुन: प्रशिक्षण आज

भिण्ड, 01 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने निर्वाचन कार्य को गंभीरता से नहीं लेने और लापरवाही बरतने और प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 122 कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश उप निर्वाचन अधिकारी को दिए हैं। इसके साथ ही दूसरे प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर उनके विरुद्ध निलंबन की कर्रवाई प्रस्तावित करने को भी कहा है।
प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन ने अवगत कराया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदान दलों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 19 से 22 अक्टूबर को आयोजित किया गया था। जिसमें 122 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उक्त प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे थे। मतदान कर्मचारियों का पुन: प्रशिक्षण दो नवंबर को दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने के लिए प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी प्रशिक्षण शाखा को पत्र जारी कर दिया गया है।