भिण्ड, 29 अक्टूबर। केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मप्र भाजपा विदेश विभाग के सदस्यों ने प्रदेश संयोजक रोहित गंगवाल के नेतृत्व में शिष्टाचार मुलाकात कर विधानसभा चुनाव हेतु विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया। साथ ही ‘एमपी बियोण्ड बाउण्ड्रीज, एनआरआई वर्चुअल मीट’ के लिए आमंत्रित भी किया। इस दौरान भाजपा विदेश विभाग प्रदेश सह संयोजक डॉ. सुधांशु गुप्ता सहित टीम के सदस्य डॉ. संजय नागरकर, आदित्य प्रताप सिंह, जीतेन्द्र वैद्य, प्रमित मकोडे, डॉ. राहुल जैन, गौरव गोहद, जयवर्धन मोदी उपस्थित रहे।