भिण्ड, 29 अक्टूबर। गोहद नगर के वार्ड क्र.दो में अटल चौक गोलंबर तिराहे पर स्थित शहीद स्मारक स्तंभ पर लगे सैकडों हरे-भरे पौधे को समय से पानी न मिलने के कारण सूखने की कगार पर आ गए हैं। इन्हें बचाने का कार्य समाजसेवी बंटी बाथम ने अपने हाथों में लिया है। वह बाल्टियों से पौधों को पानी देकर कर उन्हें सींचने का कार्य कर रहे हैं।
नागरिकों ने पानी की व्यवस्था के लिए नगर पालिका व प्रशासन से गुहार लगाई थी। लेकिन व्यवस्था नहीं हो सकी। समाजसेवी ने शहीद स्तंभ स्मारक के पास बंजर पडी जमीन में पौध रोपण कर उसे हरा भरा बनाने का जी तोड प्रयास किया हैं। यह प्रयास उनका सफल भी हुआ है। लेकिन अब यहां लगे सैकडों हरे-भरे पौधे के लिए पानी न मिल पाने के कारण सूखने की कगार पर हैं। इस ओर राजनेताओं व अफसरों का ध्यान भी नहीं है। इसके चलते पार्क की साफ सफाई भी नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों की मांग पर पार्षद द्वारा शहीद स्मारक स्तंभ के चारों तरफ बाउण्ड्री का निर्माण कराया गया और टैंकर से पानी पहुंचाने का की वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी, जो अब रुक गई है। इसको देखते हुए स्थानीय लोगों ने स्थाई व्यवस्था की मांग की है।
इनका कहना है-
पार्क में पानी की व्यवस्था कराने के लिए अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इसके चलते यहां पौधों को पानी नहीं मिल पा रहा है।
राजू बाथम, स्थानीय निवासी गोहदपानी उपलब्ध कराया जाएगा। चुनाव के बाद वहां पानी की टंकी या नाल कनेक्शन देकर पानी की व्यवस्था कराई जाएगी।
सुरेन्द्र शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गोहद