बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह ने घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र दबोह पहुंचाया

भिण्ड, 28 अक्टूबर। लहार विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह ने शनिवार को दबोह से 10 किमी दूर मुरावली पुल के मध्य सडक पर पडे घायलों को मानवता दिखाते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए दबोह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा कर उपचार कराया और उनकी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर करीब एक बजे बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह जनसंपर्क करने लहार से दबोह के लिए निकले थे, तभी उन्हें रास्ते में घायल दिखाई दिए, उन्होंने अपन वाहन को रोक कर घायलों को गाडी में बैठाया और दबोह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे और उन्हें भर्ती कराकर अपनी निगरानी में उपचार कराया और दूरभाष के माध्यम से घायलों के परिजनों को सूचना दी। फिलहाल दोनों व्यक्तियों की हालत में सुधार है।