कलेक्टर ने अटेर तहसीलदार को सौंपा प्रभार
भिण्ड, 28 अक्टूबर। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने अटेर के कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे की शिकायत पर फूफ नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उनके स्थान पर तहसीलदार अटेर को नगर परिषद का प्रभार सौंपा गया है।
कलेक्टर ने अपने आदेश क्र. क्यू/2ख/स्था./2023/11083 दि. 27 अक्टूबर 2023 में अवगत कराया है कि अटेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे द्वारा प्रस्तुत शिकायत के परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने की दृष्टि से प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (उपनिरीक्षक) अवधेश सिंह सेंगर को तत्काल प्रभाव से जिला निर्वाचन कार्यालय में अनुलग्न किया जाकर अटेर तहसीलदार राजकुमार नागोरिया को नगर परिषद फूफ के मुख्य नग पालिका अधिकारी प्रभार अन्य आदेश तक सौंपा जाता है। ज्ञात रहे कि अटेर कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने गत 20 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त से इस संबंध में शिकायत की थी।