गोहद में सैकडों युवाओं ने थामा भाजपा का दामन

भिण्ड, 22 अक्टूबर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर गोहद के 84 क्षेत्र के एक सैकडा से अधिक युवाओं ने गोहद भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य के समर्थन में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर युवाओं ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथों में सुरक्षित है, लेकिन भविष्य को उज्ज्वल करने का कार्य यशस्वी प्रधानमंत्री कर रहे हैं। इसलिए हम युवाओं का भी अपने राष्ट्र के प्रति दायित्व है। यहां भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने कहा कि गोहद की जनता का सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा। मेरा पिछला कार्यकाल आपके सामने है। विकास की अनवरत श्रंखला स्थापित होगी, गोहद कैसा हो इसका निर्णय गोहद की जनता करेगी।
इस अवसर पर डॉ. रामनिवास जयंत, पवन जैन, मोहर सिंह, विशाल, अतुल, कुलदीप, दीपू, मोनू, अमन, संजय, हिमांशु तोमर, गौरव परिहार, अंकित सिकरवार, बेटू सिकरवार, भोला तोमर, माखन तोमर, विक्रम तोमर, गौरव तोमर, मोहित, अंकुर, आदित्य, प्रदीप तोमर, सचिन राजावत, छुन्ना गुर्जर, सोनू तोमर, हर्षदीप, सत्येन्द्र सिंह परिहार, सोनू तोमर, रमन तोमर, अर्जुन तोमर, रवि तोमर, नीरज तोमर, तर्जन सिंह गुर्जर, सरबजीत शर्मा, सचिन सहित एक सैकडा से अधिक युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।