महिलाओं ओर बालिकाओं राजस्थानी और गुजराती वेशभूषा किया गरबा-डांडिया

सर्व लाभदायक पावन वर्षायोग समिति भिण्ड के तत्वावधान में भक्ति गरबा-डांडिया महोत्सव आयोजित

भिण्ड, 22 अक्टूबर। सर्व लाभदायक पावन वर्षायोग समिति भिण्ड के तत्वावधान में श्रमण मुनि विनय सागर महाराज के पावन आशीर्वाद से नवरात्रि महापर्व के अवसर पर तीन दिवसीय जैन भक्ति गरबा-डांडिया महोत्सव का आयोजन महावीर कीर्ति स्तंभ में किया जा रहा है। कीर्तिस्तंभ को खूबसूरत के साथ सज्जाय गया है। डांडिया देखने वाले दर्शक भी भक्तिरस में झूमने लगते हैं।
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि भक्ति केशरिया गरबा डांडिया प्रतियोगित एवं महाआरती कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। भक्ति गरबा डांडिया कोरियोग्राफर पारस जैन व सोनल जैन के निदेशन में शुरू हुआ। भक्ति गरबा के दूसरे दिन रविवार को रंग बिरंगी रोशनी के बीच परंपरागत राजस्थानी और गुजराती वेशभूषा पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने भजनों पर जमकर डांडिया खनकाते हुए गरबा खेला। इसके साथ ही घूमर नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई। भजनों के भक्ति गीतों पर प्रतिभागियों ने भक्ति केशरिया गरबा डांडिया की मनोहर प्रस्तुति दी। गरबा डांडिया समारोह में प्रतिभागियों का उत्साह और उमंग दर्शकों को भी थिरकने के लिए मजबूर कर दिया।
इन भजनों पर किया डांडिया गरबा, उत्साह के साथ झूमे
नवरात्रि के अवसर पर जैन भक्ति डांडिया महोत्सव में धार्मिक भजनों में णमोकार हमें प्राणों से प्यारा… मस्ती में झूमें नाचे मस्ताने आए हैं मेरे गुरु महाराज तेरे दीवाने आए हैं… रंग जो केशरिया वाला भक्तों पर जो ऐसा डाला बस गया जो मन मे तेरा नाम… मेरे वीर प्रभु के द्वारे मोर बोले… रंग मा रंग मा रंग मा रे, प्रभु थारा ही रंग मा रंग गयो रे… सहित कई जैन भजनों की प्रस्तुति दी।