बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह ने किया जनसंपर्क

भिण्ड, 20 अक्टूबर। लहार विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक रसाल सिंह ने शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और अपने दर्जनों समर्थकों के साथ लहार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रायपुरा, बगियापुरा, मूरतपुरा, बोनपुरा, ढिमोले की मढैयन, लल्लू का पुरा सहित अन्य कई गांवों में मतदाताओं के बीच पहुंचकर जनसंपर्क किया।

समाजसेवी गुट्टी मेंबर का निधन

मौ। नगर के वार्ड क्र.नौ निवासी समाजसेवी नवी मोहम्मद उर्फ गुट्टी मेंबर उम्र 92 वर्ष का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। उनके निधन पर अनेक लोगों के अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।