आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन पर एसएसटी दल ने कर्रवाई की
भिण्ड, 20 अक्टूबर। भिण्ड शहर में एसएसटी दल ने आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन किए जाने पर एक स्कार्पियो वाहन को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एसएसटी और एफएसटी दल द्वारा लगातार जिले में भ्रमण कर आदर्श आचरण संहिता का पालन और उसके उल्लंघन पर करवाई की जा रही है। शुक्रवार को भिण्ड जिला अस्पताल परिसर में राजनैतिक दल का पोस्टर लगाए हुए वाहन पार्किंग में खडा था, जिस पर एसएसटी दल द्वारा इसकी अनुमति मांगी गई, जो संबंधित द्वारा प्रस्तुत नहीं की गई। गाडी खुलवाने पर उसके अंदर प्रचार सामग्री मिली है, जिसकी भी कोई अनुमति नहीं दिखाई गई। शासकीय भूमि पर राजनैतिक दल के पोस्टर लगी वाहन पार्किंग और बिना अनुमति प्रचार सामग्री लगाने पर वाहन मालिक संजय कुशवाह के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर स्कॉर्पियो वाहन क्र. एम.पी.30 सी.6078 को सामग्री सहित जब्त कर थाना कोतवाली में खडा कर दिया गया है।