मालनपुर थाने में अब तक जमा हुए 200 शस्त्र

भिण्ड, 15 अक्टूबर। मप्र विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता लगते ही जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड के आदेश पर मालनपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 337 शस्त्र लाइसेंस धारकों ने अपने शस्त्र थाना मालनपुर में अंतिम दिन तक जमा कराए जाने हैं। जिसमें रविवार तक लगभग 200 शस्त्र जमा किए जा चुके हैं। यह जानकारी थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव के निर्देशन में महिला आरक्षक सरस्वती ने दी। उन्होंने बताया कि शस्त्र धारकों को निर्देश दिए गए है कि जो अपने शस्त्र जमा नहीं कराएंगे उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

दबोह के पत्रकार के साथ तहसीलदार द्वारा की गई अभद्रता से पत्रकारों में रोष

मौ। गत दिवस भिण्ड जिले दबोह के पत्रकार बुद्धप्रकाश बौद्ध किसानों को सम्मान निधि का लाभ न मिलने के कारण ज्ञात करने के उद्देश्य से लहार तहसील कार्यालय पहुंचे थे। जहां तहसीलदार एवं उनके कर्मचारी ने बुद्धप्रकाश के साथ अभद्रता कर दी। इसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर एवं एसपी को दिए लिखित शिकायती आवेदन में की है। पत्रकार के साथ तहसीलदार एवं उनके कर्मचारी द्वारा की गई अभद्रता के चलते जिले के समस्त पत्रकारों में रोष व्याप्त है, पत्रकारों ने प्रशासन से तहसीलदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।