एनआरआई वर्चुअल मीट का हुआ आयोजन

35 से अधिक देशों के एनआरआई हुए शामिल

भिण्ड, 15 अक्टूबर। मप्र के आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भारतीय जनता पार्टी विदेश विभाग द्वारा ‘एमपर वियोण्ड बाउण्ड्रीज, एनआरआई’ वर्चुअल मीट का आयोजन राष्ट्रीय प्रभारी विदेश विभाग डॉ. विजय चौथाईवाले एवं विदेश विभाग प्रदेश संयोजक रोहित गंगवाल के सानिध्य में किया गया।
इस एनआरआई वर्चुअल मीट में विदेश विभाग प्रदेश सह-संयोजक डॉ. सुधांशु गुप्ता सहित विश्व के करीब 35 से अधिक देशों जैसे यूके, यूएई, जापान, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, सिंगापुर, तंजानिया, डेनमार्क, न्यूजीलैंड, पोलैंड आदि में मध्य प्रदेश के रहने वाले प्रवासी भारतीय, ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के प्रतिनिधि, विदेश विभाग की अंतर्राष्ट्रीय कोर टीम के सदस्य जीतेन्द्र वैद्य (दुबई), आदित्य प्रताप सिंह (यूके), अचलेश अमर (यूएसए), रोहन अग्रवाल (जापान), कुबेर सिंह (ऑस्ट्रेलिया), विवेक रुसिआ (जर्मनी), डॉ. संजय नागरकर (हॉन्गकॉन्ग), अश्विनी कुमार तिवारी (कुवैत), संजीव टंडन (नाइजीरिया), मप्र कोर टीम के सदस्य डॉ. रितेश जैन, डॉ. राहुल जैन, गौरव गोहद, प्रदुमन इंग्ले, संभाग टीम के सदस्य अलोक आहूजा, पंकज सिंह, अमरीश कुमार चौरसिया व अन्य सदस्य शामिल हुए।
विदेश विभाग राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले ने अपने संबोधन के माध्यम से उपस्थित जनों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि पिछली बैठक में हमने जो रणनीति तय की थी उसी के अनुसार कार्य करते हुए हम आगे बढ रहे हैं। अब समय रण में उतरने का है। विधानसभा चुनाव की तारीख तय हो चुकी है, हमें इस समय का सदुपयोग करना है, क्योंकि अब समय कम है। इसलिए हमें अपनी रणनीति के क्रियान्वयन पर ध्यान देना है। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित एनआरआईज को निर्देश देते हुए विधानसभा चुनाव हेतु कैसे वो अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें, जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपना मार्गदर्शन दिया।
विदेश विभाग प्रदेश संयोजक रोहित गंगवाल ने बताया कि मप्र विधानसभा चुनाव को लेकर विदेश विभाग की टीम पूरी सक्रियता के साथ निरंतर कार्य कर रही है और डॉ. विजय चौथाईवाले के निर्देशानुसार तय रणनीति के क्रियान्वयन में जुटी हुई है। इसी क्रम में विदेश विभाग के कार्यों से अवगत करते हुए उन्होंने बताया कि मप्र के एनआरआईज के स्थानीय परिजनों के साथ ‘प्रदेश की बात एनआरआई परिवार के साथ’ थीम पर कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। बोटीएमपी कॉलिंग के माध्यम से प्रदेश के मतदाताओं को प्रेरित करने और भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करने हेतु कैंपेन चलाया जा रहा है। मप्र की सकारात्मकता को विश्व के अनेक देशों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विदेश विभाग द्वारा ‘मप्र पॉजिटिव’ मासिक पत्रिका निकाली जा रही है, जिसमें राज्य सरकार, संगठन और विदेश विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण दिया गया है। जो ईमेल के जरिए विदेश में रह रहे एनआरआईज तक पहुंचाई जा रही है। भाजपा सरकार की नीतियों और योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से एवं वीडियो संदेशों के माध्यम से जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अलग-अलग देशों में रह रहे मप्र तथा दूसरे राज्यों के एनआरआई से मप्र की सकारात्मक छवि वाले वीडियोज बनाए जा रहे हैं। ऐसे ही कई प्रयासों के साथ विदेश विभाग की टीम मप्र चुनाव हेतु पूरी सक्रियता के साथ निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार द्वारा विगत 20 वर्षों में प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने में कोई कसर नहीं छोडी है। जिसे स्वयं देश और प्रदेश की जनता ने देखा है और यही कारण है कि मप्र में ‘फिर इस बार भाजपा सरकार’ बनाना तय है। विदेश विभाग सदस्य रीता राठौर ने डॉ. विजय चौथाईवाले, विदेश से जुडे एनआरआईज एवं सभी उपस्थितजनों को धन्यवाद प्रेक्षित कर आभार व्यक्त किया।