भिण्ड, 07 अक्टूबर। भारतीय किसान संघ जिला भिण्ड के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया को अटेर क्षेत्र के किसानों को कनेरा योजना की अनुपम भेंट दिए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि मंत्री ने कनेरा योजना को 43 वर्ष के बाद पुनर्जीवित कर ऐतिहासिक कार्य किया है, छह अक्टूबर 2023 को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।
कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष नमो नारायण दीक्षित ने कहा कि कनेरा योजना चालू करने के लिए क्षेत्र के किसानों ने बहुत आंदोलन किए, अंतिम बार 98 करोड का पुन: एस्टीम स्वीकृति होकर बहुत तेजी से कार्य शुरू हुआ था, लेकिन चंबल प्रोजेक्ट के कारण कार्य रोक दिया गया। क्षेत्र के किसानों ने उम्मीद खत्म कर दी थी, लेकिन इस कठिन कार्य को कराने के लिए मंत्रीजी ने संकल्प लिया और पुन: रिवाइज ऐस्टीमेट जो 153 करोड का है स्वीकृत कराकर क्षेत्र के किसानों को अनुपम सौगात दी है। सरायघार से लेकर उदोतगढ तक की चंबल किनारे की जमीन में जल स्तर बहुत नीचे चला गया है, पानी 400 फुट नीचे से निकालता है वह भी खारा निकलता है, जिससे खेतों की मिट्टी की गुणवत्ता खराब हो रही है और उत्पादन पर भी प्रभाव पड रहा है। इस योजना के चालू होने से अब किसानों में उत्साह है, क्षेत्र के किसानों में प्रसन्नता है। उन्होंने कहा कि मंत्रीजी ने मेडिकल कॉलेज, बौरेश्वर धाम के विकास एवं क्षेत्र में सडकों का जाल बिछा कर अनुकरणीय विकास किया है। उनका उदोतगढ से लेकर सरायघार तक ऐतिहासिक अभिनंदन किया जाएगा।
बैठक में सुरेश शर्मा, धनसिंह कुशवाह उदोतगढ, भानू गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर, बृजमोहन बौरेश्वर, दिनेश सिंह भदौरिया चौम्हो, रामचंन्द्र सिंह भदौरिया अंगदपुरा, दिनेश शर्मा कदौरा, अवनीश शर्मा खेरी, लक्ष्मण सिंह नरवरिया, रमेश सिंह, किशन बिहारी पाण्डे, प्रदीप शर्मा, रामकुमार उपाध्याय, रणजीत दुवे, राम भदौरिया आदि उपस्थित थे।