भिण्ड, 03 अक्टूबर। जिले के नयागांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोट में युवती एवं गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सुनारपुरा में युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने दोनों ही मामलें में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नयागांव थाना पुलिस को दयाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह बघेल निवासी ग्राम कोट ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम को उसकी भतीजी मनीषा पुत्री उदल बघेल ने गोंडा में लगे नीम के पेड पर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं गोरमी थाना पुलिस को छत्रपाल सिंह पुत्र मकरंद सिंह नरवरिया उम्र 47 साल निवासी ग्राम सुनारपुरा ने बताया कि उसके रिश्तेदार निर्मल पुत्र मुनेन्द्र नरवरिया उम्र 26 साल ने घर के कमरे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।