तालाब में डूबने से प्रौढ की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 03 अक्टूबर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम महाराज पुरा में सोनी रोड पर स्थित तालाब में भैंस निकालते समय पैर फिसल जाने से तालाब में डूबने से प्रौढ की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हरिओम पुत्र बाबूराम कुशवाह उम्र 45 साल निवासी ग्राम महाराजपुरा ने पुलिस को बताया कि उसका बडा भाई प्रभूदयाल कुशवाह उम्र 50 साल सोमवार की दोपहर में सोनी रोड पर स्थित तालाब में से अपनी भैंस को बाहर निकाल रहा था, तभी पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को तालाब से निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया है।