कांग्रेस एवं बहुजन समाज पार्टी के समर्थक भाजपा में हुए शामिल

भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा ने पट्टिका पहनाकर किया स्वागत

भिण्ड, 02 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता की कार्यशैली से प्रभावित होकर एवं कांग्रेस विधायक की दमनकारी नीतियों से खिन्न होकर कांग्रेस एवं बहुजन समाज पार्टी के सैकडों कार्यकर्ताओं का जत्था भारतीय जनता पार्टी के मंच पर वरिष्ठ नेताओं के सामने पार्टी में विलय हुआ। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू ने पट्टिका पहनाकर भाजपा परिवार में उनका स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि आप सब लोगों ने हम पर भरोसा किया और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, उसके लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे और हर सुख-दु:ख में आपके साथ खडा रहूंगा। उन्होंने हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद मांगा और प्राणप्रण से चुनाव प्रचार में जुट जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपका अमूल्य समय हमें मिला उसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।
इस मौके पर कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल होने वालों में अनिरुद्ध सिंह महुआ, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव, पूर्व सरपंच महिपाल सिंह यादव, धर्मेन्द्र यादव, बंटी यादव, गोलू यादव, लखन यादव, विकास यादव, शिवम यादव सैकडो कार्यकताओं के साथ मंच पर पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। तो वहीं बहुजन समाज पार्टी की कद्दावर नेता वार्ड क्र.15 से पार्षद प्रत्याशी रहीं रामकली अपने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ मंच पर पहुंची और भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा।