पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बूथ स्तर पर मनाएगी भाजपा आज

भिण्ड, 24 सितम्बर। भाजपा के प्रेरणास्त्रोत पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर को पार्टी बूथ स्तर पर मनाएगी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती राजकुमारी जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उनके जनसेवा के 20 वर्ष सात अक्टूबर तक चल रहे सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत जिले में विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे है। इसी के साथ 25 सितंबर को भिण्ड जिले के 1480 मतदान केन्द्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता मण्डलों के अस्पताल, बाल आश्रम एवं अनुसूचित जाति बस्तियों के बच्चों के बीच फल वितरण एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिला अस्पताल परिसर भिण्ड में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिण्ड दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय एवं भाजपा जिला अध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।