खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

ब्लॉक स्तर की टीमों ने जिला स्तर पर किया अपना प्रदर्शन

भिण्ड, 24 सितम्बर। खेलो इंडिया की तर्ज पर खेलो एमपी यूथ गेम्स जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उपस्थित खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दीं। जिसमें भिण्ड, अटेर, मेहगांव, रौन, लहार, गोहद की टीमों ने जिला स्तर पर अपना प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में चयनित बालक-बालिका 27 एवं 28 सितंबर को संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता में भिण्ड जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जोसेफ बाक्सला, रामबाबू कुशवाहा की निगरानी में किया गया। गेम्स में 18 खेल प्रतियोगिता एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखम, ताईक्वांडो, फेसिंग, रोइंग, कयाकिंग, कैनोइंग, शूटिंग एवं आर्चरी की ट्रायल कराई गई। इस दौरान ब्लॉक क्रीडा अधिकारी अटेर शिव कुमार शर्मा, खो-खो सचिव प्रमोद गुप्ता, वॉलीबॉल सचिव सनक सिंह, कुश्ती सचिव बृजबाला यादव, योगिता यादव, शतरंज एवं मलखम क्रीडा अधिकारी सतीश भारद्वाज, बादशाह गुर्जर, विष्णु त्रिपाठी, चेतन तोमर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भिण्ड साधना तोमर, नीरज बघेल, अनिल श्रीवास, शिवानी सेंगर, अभिषेक कुशवाह, आलोक नरवरिया, रंजीत गुर्जर उपस्थित रहे।