मायाराम ने इंटर नेशनल मलेशियाई मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिखाया दम

भिण्ड, 19 सितम्बर। 35वीं इंटर नेशनल मलेशियाई मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की ओर से भिण्ड के मायाराम यादव ने 54 वर्ष की उम्र में प्रतिनिधित्व करते हुए 800 मीटर में चौथा, 1500 मीटर दौड में पांचवा एवं तीन हजार मीटर दौड में तृतीय स्थान प्राप्त करके भिण्ड जिले का सम्मान बढाया है। यह प्रतियोगिता 16 और 17 सितंबर को यूएम अरेना कुआलालमपुर में आयोजित की गई थी। जिसमें 13 देशों के लगभग 800 एथलीट ने भाग लिया। भारतीय दल 19 सितंबर को भारत वापसी करेगा।
भारतीय मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ने 32 खिलाडियों का दल कुआलालंपुर मलेशिया में भेजा था, पूरे भारतीय दल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सात स्वर्ण, 13 रजत और 12 कांस्य पदक भारत की झोली में डाले। सभी एथलीट के प्रदर्शन से खुश होकर भारत के मास्टर एथलीट फेडरेशन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने सभी को बधाई दी और आने वाले समय में भारत में मास्टर एथलीट के लिए और अच्छे प्रयास करने की बात कही। वहीं मायाराम यादव को भिण्ड एथलेटिक एसोसिएशन सचिव राधेगोपाल यादव, अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा, राजेश शर्मा, आलोक दैपुरिया, अरुण गुप्ता, बृजबाला यादव, अमित यादव, रामबाबू कुशवाह सहित सभी खेल प्रेमी बंधुओं ने बधाई दी है।