मालनपुर नप जनसुनवाई में आए 10 आवेदन, चार का किया निराकरण

भिण्ड, 19 सितम्बर। नगर परिषद मालनपुर में मंगलवार को पहली बार जनसुनवाई की गई। जिसमें नगर की जनता द्वारा 10 आवेदन दिए गए। जन सुनवाई नगर उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू गुर्जर एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश किरार की अध्यक्षता में की गई। जिसमें लोगों के लंबित पडे कार्यों में आ रही परेशानी के बारे में जानकारी ली और 10 आवेदन प्रस्तुत हुए। जिसमें चार आवेदनों का निराकरण तुरंत किया गया। अन्य बचे आवेदन की संबंधित कर्मचारी को दिए गए और कहा गया कि जल्द निराकरण कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनता को दिया जाए।
उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि मालनपुर नगर की जनता को किसी भी सुविधा से वंचित नहीं किया जाएगा, जो सरकार द्वारा जनहितैषी योजना चलाई जा रही है, धरातल पर जो पात्र व्यक्ति है उसको दी जाएगी। ज्ञात रहे की पूर्व में आए आवेदनों पर नगर परिषद नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं नगर उपाध्यक्ष द्वारा लगभग 30 लोगों को खाद्यान्न वितरित की गई। लेकिन आज भी सबसे ज्यादा आवेदन खाद्यान्न पर्ची के लिए ही नगर परिषद जनसुनवाई बैठक में प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर नगर परिषद के स्वच्छता इंस्पेक्टर राघवेन्द्र शर्मा, राजस्व शाखा अधिकारी हरपाल सुमन, वार्ड क्र.14 के पार्षद पुत्र अमित कुमार जैन उर्फ रॉकी, वार्ड क्र.नौ के पार्षद उदय सिंह कुशवाहा एवं मण्डल अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।