भिण्ड, 17 सितम्बर। गोहद तहसील के ग्राम कठवाहाजी निवासी नंदनी भदौरिया का बचत खाता कियोस्क संचालक 32803206 हरेन्द्र कांकर द्वारा खोला गया था एवं उनको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की पॉलिसी की गई थी। कुछ दिन पहले नंदनी भदौरिया की बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु के बाद रविवार को उनके पति अनिल भदौरिया को बीमा राशि दो लाख रुपए उनके खाते में हस्तांतरण की गई। इस मौके पर गोहद भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक सतेन्द्र कुमार शर्मा एवं एनआईसीटी के जिला प्रबंधक अजय कुमार शर्मा, कियोस्क संचालक हरेन्द्र कांकर उपस्थित रहे। हितग्राही अनिल भदौरिया ने कियोस्क संचालक, शाखा प्रबंधक का आभार व्यक्त किया है।