कमिश्नर एवं कलेक्टर ने दंदरौआ धाम पहुंचकर की पूजा-अर्चना

महंत रामदास महाराज का लिया आशीर्वाद

भिण्ड, 16 सितम्बर। चंबल संभाग कमिश्नर दीपक सिंह एवं भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शनिवार को परिवार सहित जिले के प्रसिद्ध डॉक्टर हनुमान के दरबार में पहुंचकर उन्होंने हनुमानजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया। महंत रामदास महाराज ने सभी को स्मृति चिन्ह एवं शॉल-श्रीफल देकर सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
महाराज ने चर्चा में कमिश्नर से कहा कि दंदरौआधाम में डॉक्टर हनुमान जी सखी भेष में विराजमान हैं। दंदरौआधाम लाखों श्रृद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है साथ ही बुढवा के पावन पर्व मंगल पर विशेष पूजा-अर्चना करने का महत्व भी समझाया। इस मौके पर एसडीएम मेहगांव विकास कुमार सिंह, तहसीलदार प्रदीप कैन, जनपद पंचायत मेहगांव सीईओ राजीव मिश्रा, रामबरन पुजारी, विनोद दीक्षित एडवोकेट, जलज त्रिपाठी, प्राचार्य भोलाराम शर्मा, अम्बरीश आचार्य, नरसी दद्दा सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।