शहर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

संस्कृति रक्षा मंच द्वारा अद्र्धनारीश्वर मन्दिर पर कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 07 सितम्बर । भिण्ड जिले में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव घर-घर में उत्साह के साथ मनाया गया, वहीं मन्दिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया, भिण्ड नगर में यादव समाज द्वारा चल समारोह निकाला गया, जो मेला ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ संस्कृति गार्डन पर पहुंचा, रास्ते में जगह-जगह चल समारोह का भव्य स्वागत किया गया, इसी श्रंखला में सदर बाजार में व्यापारी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया|


भिण्ड शहर के प्रमुख मंन्दिर राधा बल्लभ मन्दिर, राधा कृष्ण मन्दिर, अर्द्धनारीश्वर महादेव मन्दिर, वनखण्डेश्वर मन्दिर, बजरिया हनुमानजी मन्दिर पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन हुआ, आध्यात्म भारतीय संस्कृति रक्षा मंच द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के प्रसिद्ध अर्द्धनारीश्वर महादेव मन्दिर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 1008 सुभेन्द्र नारायण पुरीजी (पत्ती वाले महाराज), स्वामी आदित्यपुरी महाराज, आध्यात्म भारतीय संस्कृति रक्षा मंच के संयोजक रामप्रकाश तिवारी, राजवीर सिंह यादव अकोड़ा, एडवोकेट अनिल शर्मा मंजू विशेष रूप से उपस्थित रहे।


इस अवसर पर रामप्रकाश तिवारी ने श्रीमद भगवत गीता का महत्व समझाते हुए कहा कि यह ज्ञान सब विद्याओं का राजा है, समस्त रहस्यों में सर्वाधिक गोपनीय है, परम शुद्ध है, चूंकि आत्मा की प्रत्यक्ष अनुभूति कराने वाला है और धर्म का सिद्धांत है, अविनाशी है और सुख पूर्वक संपन्न किया जाता है। उन्होंने कहा कि गीता का महत्व इसलिए और अधिक है कि गीता का उदघोष स्वयं भगवान श्रीकृष्ण के मुखारविंद से किया गया है। आध्यात्म भारतीय संस्कृति रक्षा मंच द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है।

मौ नगर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

मौ नगर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनाई गई। यहां हर वार्ड में अलग-अलग जगह पर भगवान श्रीकृष्ण की जन्मोत्सव पर भव्य झांकी एवं मौ मण्डी में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। रतवा रोड पर खमोली सरपंच राममिलन यादव द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।