बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रति अंक लाने वाले विद्यार्थियों का होगा सम्मान
भिण्ड, 26 अगस्त। कान्य कुब्ज महासभा भिण्ड द्वारा श्रावणी कार्यक्रम एवं प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समारोह आगामी तीन सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
कान्य कुब्ज ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट भिण्ड के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ओपी शुक्ला ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि महासभा द्वारा आगामी तीन सितंबर को दोपहर दो बजे विद्यालय शिक्षण संस्था भिण्ड में श्रावणी कार्यक्रम एवं वर्ष वर्ष 2022-23 की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। छात्र-छात्राएं अपनी अंकसूची एवं मोबाईल नंबर 30 अगस्त तक मिश्रा प्रिंटिंग प्रेस हनुमान बजरिया भिण्ड, शुक्ला स्टोर्स गोल मार्केट भिण्ड एवं कान्यकुब्ल ब्राह्मण सभा के किसी भी ट्रस्टी के पास 30 अगस्त तक जमा कराएं। कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा के सहायक प्रबंध ट्रस्टी सत्यदेव पाण्डे एवं सदस्यगण जगदीश वाजपेयी, सुभाष, आरपी मिश्रा, अमित दुवे, रमेश दुवे, हरिश्चंद्र वाजपेयी, उदय मिश्रा, डॉ. साकार तिवारी, श्रावण पाठक, प्रदीप वाजपेयी, संदीप मिश्रा, अनिल कुमार मिश्रा, धीरज शुक्ला, आनंद शुक्ला, मनोज दीक्षित ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।