डीईओ और डीपीसी को जिले की शिक्षा व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
भिण्ड, 22 अगस्त। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मंगलवार को मेहगांव जनसुनवाई करने के बाद आस-पास के स्कूलों एवं कॉलेजों का आकस्मिक निरीक्षण किया और बच्चों से चर्चा भी की।
इस दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला के निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन व्यवस्था सुधारने के साथ बच्चों की उपस्थिति को भी प्रति माह भेजने के निर्देश भी दिए इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक को शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश भी दिए और कहा कि बच्चों को प्राइमरी स्तर में ही शिक्षा के प्रति जागरुकता और रुचि पैदा करनी होगी। जिससे माध्यमिक शिक्षा और हाईस्कूल में बच्चों की शिक्षा अनवरत जारी रहे और शिक्षा के गुणवत्ता से बच्चों का भविष्य बेहतर बनेगा। उन्होंने कॉलेजों का निरीक्षण कर छात्रों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।