आदतन अपराधी गिरफ्तार, दो कट्टे-कारतूस एवं बाईक बरामद

भिण्ड, 19 अगस्त। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री, एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड पूनम थापा के मार्गदर्शन में अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान ऊमरी पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर के दो कट्टे तथा दो जिंदा राउण्ड एवं मोटर साइकिल बरामद किए हैं।
ऊमरी थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की देर शाम को उन्हें जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम धजे का पुरा मरघट के पास मोटर साइकिल से एक व्यक्ति कट्टा लेकर ऊमरी की तरफ से नयागांव की तरफ जा रहा है। सूचना विश्वसनीय होने से मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस पहुंची, जहां मुखबिर के बताए अनुसार मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति नयागांव की ओर जाता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस वाहन को देखकर मोटर साइकिल से भागने की कोशिश करने लगा। उसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया तथा तलाशी के दौरान उसके कमर में दोनों तरफ एक-एक 315 बोर के कट्टा व पेंट की दाहिनी जेब में दो राउण्ड मिले। उक्त व्यक्ति से कट्टों व राउण्ड रखने के संबंध में लाईसेंस की पूछा तो उसने अपने पास कोई लाईसेंस नहीं होना बताया। आरोपी का यह कृत्य धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से कट्टों व राउण्ड तथा मोटर साइकिल को बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना ऊमरी पर धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय पेश किया गया। उक्त आरोपी आपराधिक प्रवृति का शातिर बदमाश है। उसके विरुद्ध पूर्व से मारपीट, लूट, सट्टा, अवैध हथियार, हत्या के प्रयास सहित कुल 11 अपराध पंजीबद्ध हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक मलखान सिंह, प्रधान आरक्षक उमरदराज खान, आरक्षक संतोष जाट, धर्मपाल सिंह, राहुल तोमर, भानुप्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।