समाज में दबे कुचले शोषित वर्ग के लोगों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य : डॉ. गोविन्द सिंह

लहार में सेन-श्रीवास समाज का सम्मेलन आयोजित

भिण्ड, 17 अगस्त। सेन-श्रीवास समाज एकता मंच विधानसभा क्षेत्र लहार द्वारा मंगलम गार्डन लहार में सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह शामिल हुए।
इस अवसर पर डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि समाज में दबे, कुचले, शोषित वर्ग के लोगों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है, हम लोगों को सिखाया जाता था कि हमारा जीवन एक व्यक्ति एक परिवार के लिए नहीं हैं। राजनीतिक धंधा या व्यापार नहीं है, जिन लोगों के साथ अन्याय अत्याचार हो रहा है उनके हकों की लडाई लडने के लिए हम राजनीत में है।
सम्मेलन में डॉ. गोविन्द सिंह का स्वागत लहार नगर पालिका के पार्षद अभिजीत सिंह यागिक, वरिष्ठ समाजसेवी रघुवीर श्रीवास, रामरतन श्रीवास, पूरन श्रीवास, विनय श्रीवास, सुरेश सविता, सियाबाबू, बल्लू सेन, रणवीर सविता, छोटेराजा, बंटी आम्हा ने किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष रामरतन सेक्रेटरी, रघुवीर श्रीवास, शंभूदयाल, विश्वनाथ श्रीवास, सुरेश श्रीवास, धर्मेन्द्र श्रीवास, ओमप्रकाश श्रीवास, राजेन्द्र श्रीवास, प्रमोद मास्टर, चंदालाल सविता, गुरूदयाल सविता, डॉ. सुरेश सविता, मुन्नालाल सविता आदि मंचासीन रहे।
सम्मेलन में रघुवीर श्रीवास, शिवशंकर आचार्य, लालजी सविता, रामरतन सेक्रेटरी, महेश कविता, रामनरेश श्रीवास उर्फ पप्पू, रामलखन सविता, मीडिया प्रभारी लहारअखिलेश श्रीवास, सेन समाज के प्रदेश प्रवक्ता पुरुषोत्तम मास्टर, सेन समाज एकता मंच लहार के अध्यक्ष अभिजीत यागिक (पंकज) ने भी अपने-अपने विचार रखे।