सुखवासीपुरा से कल्यानपुरा तक बनेगी डामरीकरण सडक

विधायक ने किसी सडक का भूमिपूजन

भिण्ड, 17 अगस्त। ग्रामीण अंचल में कायाकल्प की तेज रफ्तार विकास की गाथा को बयां कर रही है। भिण्ड विधानसभा के कई गांव जो पक्की सडक से वंचित थे। भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह के अथक प्रयासों से निर्माण कराकर जोडा जा रहा है।
विकास की इसी कडी में गुरुवार को विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने ग्राम पंचायत परसोना के ग्राम सुखवासीपुरा से कल्यानपुरा तक डामरीकृत सडक बनाने के लिए भूमिपूजन किया। सुखवासीपुरा से कल्यानपुरा तक 1.74 किमी की यह रोड 139.12 लाख रुपए की लागत से बनेगी। सुखवासी पुरा से कल्यानपुरा तक डामरीकृत से ग्रामीणों को आवागमन सुविधाएं मिलेगी। भूमिपूजन में सरपंच मायादेवी-धीरेन्द्र सिंह, सुदीप यादव, अरविन्द्र सिंह, मन्नीसिंह, राजवीर सिंह, जबर सिंह, जिलेदार सिंह, संजूसिंह, भीकम सिंह, श्रीकृष्ण, छोटे, लोकेन्द्र सिंह, ओमवीर सिंह, मलंगे, सदन सिंह नेता, कैलाश सिंह राजावत, पतंगी सिंह राजावत सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।