भिण्ड, 16 अगस्त। आत्मनिर्भर मप्र निर्माण के अंतर्गत 17 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक जिला रोजगार कार्यालय किला परिसर भिण्ड में पुखराज हैल्थ केयर ग्वालियर, शिवशक्ति बायोटेक गुजरात एवं आईजीआईसीआई प्यूडे निलिपन ग्वालियर द्वारा स्वास्थ्य सलाहकार, सेल्समेन एवं फायनेशियल कंसलटेंस पदों पर प्लेसमेंट ड्राइव मेले के अंतर्गत भर्ती करने आ रही है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि उक्त कंपनी कक्षा 10वीं एवं 12वीं पास 18 से 40 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के बेरोजगार युवाओं की भर्ती की जाएगी। आवेदक मूल अंकसूची एवं अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र सहित एवं पासपोर्ट साईज के तीन फोटोग्राफ के साथ जिला रोजगार कार्यालय किला परिसर भिण्ड में उपस्थित हो सकते हैं।