भिण्ड, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने शामावि एसएएफ में बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया। सहकारिता मंत्री ने शामावि एसएएफ परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री, जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारीगण तथा स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।