भिण्ड, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने सुबह आठ बजे संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान राष्ट्रगान का गायन हुआ। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री, एसडीएम भिण्ड रवि मालवीय, एसडीएम मेहगांव पराग जैन सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।