शहडोल संभाग में झण्डा गाढऩे के बाद चंबल घाटी पहुंची फुटबाल क्रांति

आईएएस राजीव शर्मा ने भिण्ड जिले के अकोडा से की शुरुआत

भिण्ड, 13 अगस्त। शहडोल संभाग में झण्डा गाढऩे के बाद अब चंबल घाटी में भी फुटबाल क्रांति होगी। ज्ञात हो कि शहडोल संभाग के आयुक्त राजीव शर्मा ने दो साल पहले शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति की शुरुआत की थी और आज की स्थिति में वहां लगभग 1200 फुटबाल क्लब संचालित हैं। फुटबाल क्रांति ने आदिवासी क्षेत्र के युवाओं के जीवन में व्यापक बदलाव लाया है, जिसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में किया है।
वरिष्ठ आईएएस राजीव शर्मा द्वारा खेल और जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए नवाचार के सफलता की कहानी प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में साझा करने से पूरे देश का ध्यानाकृष्ट हुआ है। सरकारी खजाने से एक रुपया भी खर्च किए बिना राजीव शर्मा ने फुटबाल क्रांति के माध्यम से आदिवासी युवाओं के जीवन में भविष्य के सुनहरे बीज बोए हैं। भिण्ड राजीव शर्मा का गृह जिला है, उसके अकोडा से उन्होंने फुटबाल क्रांति का शुभारंभ नगर परिषद के अध्यक्ष यादव को फुटबाल भेंटकर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. डीके शर्मा, शिवचरण उपाध्याय, राजवीर सिंह, अरुण गुप्ता और शिवप्रताप सिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे।