वार्ड आठ को करोडों की मिली सौगात, विधायक ने किया भूमिपूजन

238.89 लाख की लागत से बनेंगी 13 सडकें, पार्क का होगा सौंदर्यीकरण

भिण्ड, 13 अगस्त। भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने वार्ड क्र.आठ शास्त्री नगर बी ब्लॉक में कुल 238.89 लाख रुपए से बनने वाली कई सडकों व पार्कों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिध सुनील बाल्मीक, पवन जैन नेता, पार्षद भूरे यादव, रामाधार सिंह तोमर, दशरथ सिंह भदौरिया, सुनील कांकर, बडे कुशवाह, राहुल जैन, यश जैन, मनोज अर्गल, मनीष पुरोहित, दीपक शर्मा, संजीव कुशवाह, दीने शाक्य मौजूद रहे।
वार्ड क्र.आठ शास्त्री नगर बी ब्लॉक में पार्क सौंदर्यीकरण कार्य 37.11 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य इकरा प्रोफेशनल से बीनू भदौरिया तक 34.54 लाख, सीसी रोड निर्माण ओपी गर्ग से पिन्टू त्रिपाठी तक 29.67 लाख, सीसी रोड निर्माण गजना वाले यादव से हैवदपुरा रोड तक 29.00 लाख, सीसी रोड निर्माण उमेश त्रिपाठी से उपेन्द्र तिवारी तक 16.83 लाख, मदनसिंह तोमर से भूरे गुर्जर तक 16.82 लाख, कमलेश से शेरसिंह परिहार तक 16.75 लाख, गुड्डू डिस्क वाली गली 16.69 लाख, सीसी रोड निर्माण उमेश शर्मा से राहुल यादव तक 13.87 लाख, मुकेश राजावत से आशू तक 8.15 लाख, ओझा के मकान से सोलिस तक 5.72 लाख, रानी डेयरी वाली गली 5.30 लाख, पप्पू जोशी से धर्मेन्द्र तक 4.90 लाख, सीसी रोड निर्माण महेश से मधुराज तक 3.54 लाख सहित कुल 238.89 लाख की राशि से पार्क सहित इन सभी मार्गों का निर्माण होगा।
भूमिपूजन के अवसर पर संतोष भदौरिया, वीरेन्द्र यादव, शिवनारायण सिरौठिया, कुक्कू अवस्थी, अभिषेक, राजेश यादव पूर्व पार्षद, रोहित यादव, बृजेश भदौरिया मटरू, गौरव शर्मा, दीपक शर्मा, राजेश यादव हैवतपुरा, अनुज चौहान, शक्ति राजावत, सुधाकर राजावत, मनोज कुशवाह, पुष्पेन्द्र यादव, लक्की दीक्षित, अछेन्द्र भदौरिया मोनू, विजय चौहान, अमन त्रिपाठी सहित वार्ड की मातृशक्ति उपस्थित रहीं।
यहां भी बनेगी सडक
नयागांव हार की जमेह से मुहाण्ड मधूपुरा वाया धानुकपुरा डामरीकरण रोड बनेगी। शासन से स्वीकृत कराकर लाए डामरीकरण रोड का रविवार को दोपहर में विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने भूमिपूजन किया। नयागांव हार की जमेह से मुहाण्ड मधूपुरा व्हाया धानुकपुरा तक 1.80 किमी लंबाई की यह डामरीकरण रोड 164.95 लाख रुपए की राशि से बनेगी। ग्राम पंचायत हार की जमेह से मुहाण्ड होते हुए धानुकपुरा तक रोड बनने के रास्ता सुगम होगा। भूमिपूजन अवसर पर मानसिंह सरपंच, कालू, चतुर्वीर सिंह, नारायण सिंह, तहसीलदार सिंह, धनसिंह, महपथ सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।