बडी संख्या में तिरंगा लेकर छात्र सडक पर उतरे
भिण्ड, 12 अगस्त। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेहगांव के कार्यकर्ताओं द्वारा अखण्ड भारत दिवस के उपलक्ष्य में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं के साथ एक दर्जन विद्यालय के छात्र सम्मिलित हुए। अभाविप के नगर मंत्री संतोष गुर्जर के नेतृत्व में नगर परिषद मेहगांव में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा से यात्रा प्रारंभ हुई, जो मोती माता से होते हुए हनुमान रोड, मुरैना तिराहा, भिण्ड तिराहे होते हुए नगर परिषद में ही तिरंगा यात्रा का समापन भारत माता की आरती के साथ समापन हुआ। यात्रा में अभाविप के जिला विस्तारक अभिषेक पाठक, पूर्व जिला प्रमुख आनंद जैन, नगर अध्यक्ष सनत शर्मा, पूर्व जिला संयोजक गिरजेश सैंथिया, पूर्व विभाग संयोजक अस्वनी त्यागी, पूर्व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सचिन भदौरिया, जिला एसएफडी प्रमुख नित्यम तिवारी, अभिषेक दण्डोतिया, विपिन बघेल, सोनू भदौरिया, आदित्य, देवराज, अजय, अनूप, मनीष बघेल, अभिषेक श्रीवास, देवेश बघेल, देवांश बघेल, नितिन, उदय, रोहित, अमन, सचिन, सत्यम आदि लोग उपस्थित रहे।
विभिन्न स्थानों पर हुआ तिरंगा यात्रा का स्वागत
अभाविप की तिरंगा यात्रा का दर्जन भर स्थानों पर पुष्पवर्षा, बिस्किट, पानी आदि वितरित कर यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रमोद चौधरी, अशोक भारद्वाज, अभिजीत चतुर्वेदी, रामकुमार भदौरिया, अस्वनी त्यागी, बिट्टू भदौरिया, धर्मेन्द्र गुर्जर, प्रदीप परमार, सचिन भदौरिया, शिवम चौधरी आदि ने अलग-अलग स्थानों पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।