वंदे मातरम एवं भारत माता की जय से गूंजा फूफ नगर
भिण्ड, 12 अगस्त। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को शहर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं ने 250 मीटर का तिरंगा लेकर यात्रा का शुभारंभ भदाकुर रोड पर स्थित महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर स्कूल से कर बाजार से होते हुए फूफ नगर परिषद में पहुंचे। इस दौरान सभी लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने की शपथ ली। हर तरफ वंदे मातरम और भारत माता के नारों के साथ पूरा शहर गूंज उठा। बडी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग इस यात्रा में शामिल थे। पुलिस प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। छात्र हाथ में तिरंगा लिए आजादी के जश्न में ऐतिहासिक पल को यादगार बना रहे थे।
इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के जिला सयोजक सूर्य प्रताप भदौरिया ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आने वाले स्वतंत्रता दिवस हेतु जागरूक करने और छात्रों में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने हेतु 250 मीटर का तिरंगा यात्रा निकालकर देश के लिए शहीद हुए वीर योद्धाओं को याद किया है। यात्रा में फूफ नगर के एमजी कान्वेंट स्कूल, महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर, नालंदा इंटरनेशनल स्कूल, न्यू चौधरी स्कूल, शामावि फूफ, नगर के ज्यादातर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ-चढकर भाग लिया। इस तिरंगा यात्रा को देखने के लिए शहर के किनारे बडी संख्या में लोग उपस्थित थे। यात्रा में मप्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह भदौरिया, एबीवीपी नगर मंत्री विजय बरुआ, नगर अध्यक्ष शिवम तोमर, अनुराग चौहान समेत सभी विद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शामिल थे।