भिण्ड, 12 अगस्त। समाजवादी पार्टी जिला इकाई भिण्ड द्वारा विधानसभा क्र.नौ अटेर में शनिवार को समाजवादी तिरंगा यात्रा निकाली और विधानसभा से जुडी स्थानीय जन समस्याओं को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
समाजवादी तिरंगा यात्रा ग्राम परा से शुरू हुई, जो अटेर विधानसभा के तमाम गांवों से निकलते हुए अटेर तहसील पहुंच कर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में अटेर विधानसभा के लोगों की भागीदारी रही और यात्रा को हर गांव-गांव में जनसमर्थन मिला। समाजवादी तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज यादव, विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव बीके बोहरे, जिलाध्यक्ष भिण्ड अशोक कुमार डण्डोतिया मौजूद रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह गुर्जर ने की। साथ ही कार्यक्रम का संयोजन उपाध्यक्ष और अटेर विधानसभा प्रभारी जितेन्द्र कुशवाहा ने किया। इसके साथ सहयोगी के रूप में युवा समाजवादी नेता दीपक यादव, वरिष्ठ नेता नाथूराम बघेल, मीडिया प्रभारी सतेन्द्र यादव, सूरज सिंह बघेल, विधानसभा उपाध्यक्ष अनिल यादव (सुदामा) समेत सैंकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यात्रा शुरू होने से पहले नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी छात्र सभा मप्र कुनाल राज यादव का अटेर विधानसभा के विभिन्न ग्रामों के छात्रों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।