अकोड़ में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत हुआ आयोजन
भिण्ड। उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र (सेडमैप) भिण्ड एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का आयोजन मंगलवार को शा. महाविद्यालय अकोड़ा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. डीएस तोमर, अतिथि डॉ. सुशील कतरोलिया, डॉ. श्यामबहादुर, पवन सिंह राठौर, नवीन सिंह तोमर एवं महेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का प्रचार-प्रसार करना है।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. डीएस तोमर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज समय की मांग है कि युवा वर्ग स्वयं का उद्यम स्थापित करे और अन्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए, क्योंकि शासकीय सेवा के लिए हम कई वर्षों तक प्रयास करते हैं और ऐसी स्थिति में अगर हम सफल नहीं होते हैं तो हम एक सफल उद्यमी होने के लिए काफी पिछड़ जाते हैं। इसलिए हम अपने अध्ययन को पूर्ण कर उद्यम स्थापित करने के लिए शासन की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के प्रतिनिधि नवीन सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना का लाभ एमपी ऑनलाइन के समस्त पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर प्राप्त किया जा सकता है। जिसमें विभिन्न उद्योग, व्यवसाय एवं सेवा इकाईयों को स्थापित कर सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे सेडमैप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा ने युवाओं को बैंकिंग प्रक्रिया, परियोजना प्रपत्र, सफल उद्यमी कैसे बनें, बाजार सर्वेक्षण आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कुटीर उद्योगों की मांग है, हम संबंधित मांग को पहचानकर उस क्षेत्र में इकाई स्थापित कर सकते हैं, जिससे वहा के निवासियों को सुगमता से संबंधित उत्पाद उपलब्ध हो सके। भिण्ड जिले में खाद्य प्रसंस्करण संबंधी कच्चा माल बहुतायत में पाया जाता है। इसलिए जिले में खाद्य प्रसंस्करण संबंधी इकाईयों की स्थापना की अपार संभावना है, इसलिए स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनें।