मेहगांव। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/सचिव जिविसेप्रा भिण्ड हिमांशु कौशल के मार्गदर्शन में तहसील मेहगांव जिला भिण्ड द्वारा ‘पंच ज’ अभियान के तहत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को बीएमओ डॉ. मनीष शर्मा के समन्वय एवं कर्मचारी देवेन्द्र भारद्वाज के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव हेमंत सविता एवं जेएमएफसीगण राकेश कुमार कुशवाह, कल्पना कोतवाल, प्रियंका कुशवाह एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण सुरेश शर्मा, रामनिवास भदौरिया, सुभाष राठौर, रामहरी शर्मा तथा नगर परिषद मेहगांव की अध्यक्ष कंचन-पिंटू राठौर एवं हॉस्पीटल के समस्त स्टाफ के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
इस अवसर पर न्यायाधीशगण ने पौधारोपण के बारे में समझाया एवं हमारे जीवन में यह किस प्रकार से लाभदायक है की जानकारी प्रदान की। हम सबको समय-समय पर पौधारोपण करते रहना चाहिए एवं यह हमारी भविष्य की पीढ़ी के लिए किस प्रकार से लाभप्रद हो सकते है, समझाया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने छायादार एवं फलदार पौधें का रोपण किया।