ग्वालियर, 06 अगस्त। सेवार्थ जन कल्याण समिति एवं रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण अंचल में समय-समय पर अंधत्व निवारण, मोतियाबिंद के उन्मूलन हेतु जगह-जगह पर शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में
शिवपुरी जिले की तहसील करैरा के ग्राम टीला के पंचायत कार्यालय में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रतन ज्योति नेत्रालय की टीम द्वारा लगभग 130 लोगों का नेत्र परीक्षण कर 40 लोगों को ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। सभी मरीजों को बस द्वारा ग्वालियर स्थित सांई बाबा मन्दिर के पास रतन ज्योति नेत्रालय में सात अगस्त को सुबह ऑपरेशन करके लैंस प्रत्यारोपित किया जाएगा तथा सभी मरीजों के रहने एवं खाने की नि:शुल्क व्यवस्था एवं सभी मरीजों को एक दिन बाद काला चश्मा देकर उन्हें उनके गांव पर वापस पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ओपी दीक्षित ने बताया कि करैरा क्षेत्र से हमारी समिति का बहुत पुराना संबंध है। विगत तीन साल से करैरा में नि:शुल्क सेवार्थ पाठशाला निम्न आय वर्ग के बच्चों के लिए चलाई जा रही है। विगत दो शिविर अनाज मण्डी करेरा में संपन्न भी किए गए, जिसमें कई मरीज मोतियाबिंद से लाभान्वित हुए। समाज एवं प्रशासन के सहयोग से आगे भी इस तरह के शिविर ग्रामीण अंचल में समय-समय पर लगाए जाते रहेंगे।
ग्राम टीला के सरपंच रामेश्वर राय ने अपने वक्तव्य में प्रसन्नता व्यक्त की कि हमारे ग्राम में जो निर्धन लोग हैं एवं आर्थिक रूप से असहाय लोगों के सहायतार्थ इस तरह के शिविर भविष्य में भी अन्य क्षेत्रों में लगाने का प्रयास करेंगे। स्थानीय कार्यकर्ता धीरज राय, सचिव ग्राम पंचायत टीला, शिक्षक मुरारीलाल राय सभी के विशिष्ट सहयोग से यह कार्य संपन्न हो सका।
आजीविका मिशन के प्रभारी सुमित गुप्ता, जनपद पंचायत करैरा का शिविर के सफल आयोजन में विशिष्ट योगदान रहा। सेवा जन कल्याण समिति सरपंच रामेश्वर राय, सुमित गुप्ता और उनकी पूरी टीम के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करती है। रतन ज्योति नेत्रालय के कार्यों का शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। ग्रामीण अंचल में उदासीन और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बीच पहुंचकर के साथ सुविधाओं को उपलब्ध कराने प्रयास है। ईश्वर से प्रार्थना है कि संस्था अपनी इसी ऊर्जा के साथ भारत जैसे विकासशील देश में अपनी सेवाएं सतत जारी रखें। करैरा के सभी पत्रकार बंधुओं का भी इसके प्रचार-प्रसार में और शिविर को अधिक सार्थक बनाने में विशेष योगदान रहा है। हमारी समिति लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रति भी कृतज्ञता ज्ञापित करती है। कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व सेना अधिकारी मनोज पाण्डे ने किया।