संस्कृति ज्ञान परीक्षा सदस्यता अभियान
भोपाल, 06 अगस्त। विद्या भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रति वर्ष कुरुक्षेत्र (हरियाणा) द्वारा संचालित की जाती है। छात्र, आचार्य, अभिभावक, शिक्षक, ग्राम तथा नगरवासी आदि समाज के सभी जन भारतीय संस्कृति को विस्तार से जानें। भारतीय इतिहास सभ्यता परम्परागत खेल, संस्कृति, ज्ञान विज्ञान, भूगोल, कला, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, सामाजिक शिक्षा की जानकारी एक जगह एकत्रित कर एक लघु पुस्तिका के माध्यम से हिन्दी-अंग्रेजी भाषा में जन-जन तक पहुंचाने का विद्या भारती का अभिनव प्रयास है। इस सदस्यता अभियान में विद्या भारती के पदाधिकारी, पूर्ण कालिक कार्यकर्ता, जिला समिति के पदाधिकारी, सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों के प्रधानाचार्य, आचार्य दीदी भैया बहिन, संयोजक मण्डल, अभिभावक पूर्व छात्र, पूर्व आचार्य एवं हितचिंतक और समाज के प्रबुद्ध नागरिक अपना अमूल्य समय निकाल कर संपर्क कर रहे हैं।
रायसेन जिले के हिरानिया (ओबेदुल्लागंज) नगर में प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला समिति के कोषाध्यक्ष महेश मिश्रा, आशापुरी प्रधानाचार्य पंकज सेन, विस्तारक बसंत सैनी ने चाणक्य हायर सेकेण्ड्री स्कूल में जाकर संपर्क किया। विद्यालय के प्राचार्य सीएस सिंह राजपूत ने शिक्षकों और छात्रों को जानकारी दी। नर्मदा वैदिक हाईस्कूल में प्राचार्य शिवहरि नागर एवं शिक्षकों से संपर्क कर संस्कृति ज्ञान परीक्षा सदस्यता अभियान से अवगत कराया। एमिटी स्कूल में भूपेन्द्र नागर से संपर्क किया। इस परीक्षा में शामिल होने वाले समाज के सभी छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों को एक छोटी पुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षा में सहभागी हुए सभी परीक्षार्थियों को आकर्षक प्रमाणपत्र दिया जाता है। सदस्यता टीम ने अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। यह सदस्यता अभियान 15 अगस्त तक चलेगा।