भिण्ड, 30 जुलाई। गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष रविन्द्र त्रिपाठी एवं उनकी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 29 जुलाई को आनंद होटल जनक गंज ग्वालियर में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर पूर्व के विधायक डॉ. सतीश सिकरवार एवं नगर निगम महापौर शोभा सिकरवार ने मप्र कांग्रेस पूर्व अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के भिण्ड जिलाध्यक्ष मोहन सिंह राजावत को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। राजावत को यह सम्मान मिलने पर संगठन के प्रांतीय सचिव विजय दैपुरिया, जिलाध्यक्ष रमेशबाबू शर्मा, संभागीय सचिव रामदत्त शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष केसी शर्मा, सचिव गंगासिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष राधाकांत शर्मा, मीडिया प्रभारी संतकुमार जैन, एमपी श्रीवास, जिला उपाध्यक्ष पूर्व अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ भिण्ड गिरजा शंकर शर्मा शास्त्री आदि ने बधाई दी है।