भिण्ड, 30 जुलाई। महात्मा ज्योतिराव फुले के पार्क निर्माण के संबंध में रुपाबई हनुमानजी मन्दिर पर रविवार को सामाजिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्व सहमति से महात्मा ज्योतिराव फुले पार्क को लेकर विचार विमर्श किए गए। बैठक में चार अगस्त को दोपहर 11 बजे मौ तहसील में तहसीलदार को महात्मा ज्योतिराव फुले पार्क के संबंध में प्रशासन को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।