जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित कर निकाली अनुग्रह राशि

भिण्ड, 28 जुलाई। जिले की आलमपुर नगर परिषद में जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित कर शासन द्वारा दी जाने वाली अनुग्रह राशि के दो लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। जब प्रशासन को इस मामले की जानकारी मिली तो उनके पांव तले से जमीन खिसक गई।
जानकारी के अनुसार रामदास राठौर पुत्र रामवक्श राठौर निवासी वार्ड क्र.चार आलमपुर को 12 मई 2021 मृत बताकर एवं फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र क्र.0000126, दि. 25 मई 2023 को जारी भी कर दिया। इसी आधार पर नगर परिषद के कर्मचारियों की मिलीभगत ने सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल योजना) के दो लाख रुपए की राशि निकाल ली। इस योजना में पंजीयन करते समय पंजीकृत अधिकारी का मोबाइल नं.9752821176 दर्ज हुआ है। यह मोबाइल नगर परिषद आलमपुर में पदस्थ रहे बाबू सहायक ग्रेड-एक शिवशंकर जाटव का है। इसी तरह जिस खाते में यह राशि स्थानांतरित की गई है उस व्यक्ति का नाम राजेश बताया गया है। परंतु राजेश नाम का कोई भी व्यक्ति मृतक के परिवार नहीं है। यह नाम पूरी तरह फर्जी है, क्योंकि जो एसबीआई अकाउंट नं.34239209329 है, यह अकाउंट मनीष कुमार के नाम से है। जो कि वर्तमान में नगर परिषद आलमपुर में अस्थाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत है।

इनका कहना है-

मुझे इस विषय में जानकारी नहीं है, अगर ऐसा हुआ है तो हम इसकी जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
अमजद गनी, सीएमओ, नगर परिषद आलमपुर

मुझे इस विषय में पता नहीं है, लेकिन रामदास राठौर दो साल पहले आवास के लिए जरूर आए थे।
शिवशंकर जाटव, सहायक ग्रेड-1

हम संपूर्ण मामले की जांच करेंगे और आलमपुर नगर परिषद को नोटिस भी जारी करेंगे।
नवनीत शर्मा, एसडीएम लहार