शिविर में 174 नेत्र रोगियों की हुई जांच, 36 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित

डॉ. एसबी शर्मा की पुण्य स्मृति में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

भिण्ड, 24 जुलाई। मेहगांव नगर में मौ रोड पर स्थित डॉ. लाल पैथोलॉजी पर समाजसेवी डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की पुण्य स्मृति में सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन रतन ज्योति चेरिटेबिल ट्रस्ट ग्वालियर के माध्यम से किया गया। शिविर में 174 रोगियों के नेत्रों का परीक्षण किया गया, जिनमें 36 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। जिनका नि:शुल्क आपरेशन ग्वालियर में कराया जाएगा।
इस अवसर पर मप्र जन अभियान परिषद मेहगांव के ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने शिविर में मौजूद मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन की विभिन्न नैसर्गिक आवश्यकताओं सहित संप्रेषण के लिए नेत्रों का स्वस्थ होना आवश्यक है। जब हमारे नेत्र स्वस्थ होंगे तो वे स्वयं के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों और परिजनों की देखभाल भी ठीक से कर पाएंगे। वहीं हरिओम सिंह भदौरिया ने कहा कि आंखें हमारे लिए अनमोल हैं, इसके बिना हम सुंदर दुनिया की कल्पना नहीं कर सकते, इनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर राजीव भार्गव, श्यामसुंदर त्यागी, मुकेश कर्ण, अनिल शर्मा, भूपेन्द्र गौड, कमलेश शर्मा, कुलदीप कटारे, भास्कार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।