पीएचई कार्यालय पर प्रदर्शन कर ताला लगाया

एक अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना होगा शुरू

भिण्ड, 24 जुलाई। एरियर भुगतान की मांग एवं वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए सेंटर ऑफ इंडिया ट्रेड यूनियन सीटू के नेताओं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को पीएचई कार्यालय पर 30 मिनिट तक तालाबंदी कर नारेबाजी की। जब अधिकारी नहीं आए तो सात सूत्रीय ज्ञापन कार्यालय के गेट पर चस्पा कर दिया। आंदोलन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष विनोद सुमन एवं जिला उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने किया। गेट में ताला जिला महासचिव अनिल दौनेरिया ने लगाया।
सीटू जिला महासचिव अनिल दौनेरिया ने बताया कि आंदोलन के दौरान पम्प ड्राइवर जयप्रकाश ने बताया कि एक पोस्ट के लिए तीन-तीन वेतन पे ग्रेड चल रही है। कुछ कर्मचारी को 1900, तो कुछ को 1500, कुछ को 1300 का भुगतान किया जा रहा है। ऐसा भ्रष्टाचार पीएचई कार्यालय में ही संभव है अन्य विभागों में एक पोस्ट एक वेतनमान होता है। अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त सोनू बाल्मीकि ने बताया कि उसे आठ माह से मानदेय नहीं मिला है।
सीटू जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि यदि 31 जुलाई तक एरियर सहित अन्य मांगों का समाधान नहीं हुआ तो एक अगस्त से लोक स्वास्थ्य यात्रिक विभाग कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। क्योंकि आज अधिकारी कार्यालय छोडकर भाग गए, लेकिन अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा तो वह कितने दिन गायाब रहेंगे। इस अवसर पर जयप्रकाश, श्रीकृष्ण वाल्मीकि, सुमेर जैन, सालिगराम, लल्लू दुबे, रामप्रकाश वाल्मीकि आदि मौजूद थे।