भिण्ड, 24 जुलाई। मेहगांव क्षेत्र के चिर परिचित समाजसेवी ठकुरी प्रसाद कक्का का बीमारी के चलते निज निवास पर निधन हो गया। वे अपने पीछे भरापूरा संपन्न परिवार को छोड गए हैं। उनके अंतिम संस्कार में भारी तादात में नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
ठकुरी प्रसाद कक्का सहकारी बैंक समिति मेहगांव प्रबंधक रहते हुए मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक पंडित माने जाते थे। उनका जीवनकाल समाजसेवा में तत्कालीनता के साथ गुजरा, सुबह घर से निकल कर बाजार होते हुए सहकारी बैंक भिण्ड तिराहा, ग्वालियर तिराहा तक प्रतिदिन आने-जाने की सहज प्रक्रिया रहती थी। लोगों से मिलना और उनके हालचाल पूछना, यथासंभव पीडितों की मदद करना कक्का की दिनचर्या रही। ठकुरी प्रसाद कक्का के निधन से नगर व क्षेत्र में शोक की लहर है।