भिण्ड, 22 जुलाई। मेहगांव कस्बे में भिण्ड तिराहे के पास स्थित भुमियां बाबा मन्दिर पर हर गुरुवार एवं शुक्रवार को बडा मेला लगता है, जिसमें दूर दराज क्षेत्र से श्रद्धालु पहुंचते हैं तथा बाबा की शरण में आकर अपनी पीडा को उनके चरणों में अर्पण करते हुए पूजा अर्चना करते हैं। साथ ही मनोकामना पूर्ण होने पर भक्तगणों द्वारा अपनी श्रृद्धा अनुसार भण्डारा या अखण्ड रामायण पाठ तथा कभी-कभी भागवत कथा का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहता है। खासकर भाद्रपद माह में भण्डारे का आयोजन एवं बैसाख माह की चतुर्दशी को भुमिया बाबा का जन्मोत्सव का आयोजन बडी धूमधाम से मनाया जाता है। यह जानकारी भुमिया बाबा मन्दिर के महंत हरिओम महाराज ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।